
कौन सा है ये अमीर बना देने वाला पेड़?
बेशकीमती है ये पेड़. हर कोई चाहता है कि वो इसकी खेती करे और अरबपति बन जाए. खासकर यंग जेनेरेशन में तो इसकी खेती का क्रेज बहुत ज्यादा है. दिलचस्प बात ये है कि ये पेड़ सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि सांपों को भी बहुत पसंद है. इस पेड़ को सांपों का घर कहा जाता है. कई इसे सांपों का अड्डा भी कहते हैं. आखिर इस पेड़ में ऐसा है क्या जो ये इंसानों की नहीं सांपों की भी पसंद बना हुआ है. आइए जानते हैं इस रहस्यमय पेड़ के बारे में कुछ खास बातें.