
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
होटल तो आपने कई देखे होंगे, जो आरामदायक और शानदार होते हैं. हालांकि जब भी होटलों की बात होती है, तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले दुबई जैसे शहरों का नाम आता है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नजारा कुछ अलग ही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के बीचों-बीच एक किले जैसी भव्य इमारत मौजूद है, जैसे ही वीडियो बना रहा शख्स इसके अंदर जाता है और वहां का नजारा दिखाता है, उसे देखकर हर कोई हैरान है.
ट्रैवल व्लॉगर जोश ने अपने व्लॉग में एक अनोखे तैरते हुए होटल की झलक दिखाई, जो अब सुनसान और वीरान पड़ा है. यह होटल समुद्र के बीचों-बीच बना हुआ है और वहां तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. जोश के मुताबिक, यह होटल कई सालों से बंद है और कभी फर्स्ट और सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय डिफेंस फोर्ट के तौर पर इस्तेमाल होता था. वीडियो की शुरुआत में यह जगह एक आम लाइटहाउस जैसी लगती है, लेकिन जब जोश अपने दोस्तों के साथ होटल के अंदर जाता है, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला होता है. अंदर खूबसूरत कमरे, सजे हुए बेड और शानदार इंटीरियर मौजूद है, जो किसी फाइव स्टार होटल जैसा अहसास देता है.
जोश के मुताबिक, इस अनोखे तैरते होटल में एक रात बिताने की कीमत करीब 700 डॉलर यानी लगभग 59 हजार रुपये तक हो सकती थी. हालांकि यह होटल पिछले पांच वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ा है. यह समुद्री होटल यूनाइटेड किंगडम के पोर्ट्समाउथ हार्बर के पास स्थित है. जोश ने यह भी बताया कि वह पिछले एक दशक से ऐसी ही रहस्यमयी और परित्यक्त जगहों की खोज कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे लेकर कई सारी बाते कह रहे हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @exploringwithjosh पर पोस्ट किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “हाहा, मुझे क्यों लगा कि ये हाउल्स मूविंग कैसल है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “जॉम्बी आपोकलिप्स से बचाव के लिए एकदम परफेक्ट है.” एक और यूजर ने लिखा, “सच कहूं तो मैं वहां रुकना पसंद करूंगा, खासकर आखिरी कमरे में, जो अभी भी बिल्कुल अच्छी हालत में लगता है!” वीडियो के कमेंट बॉक्स में इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.