
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को रॉकेट से निशाना बनाकर पूरी तरह से तबाह कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल थे.
इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया और खास तौर पर वहां रहने वाले लोगों के सामने पाकिस्तान की रक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. क्योंकि पाकिस्तानी मिसाइलें भारत की एक भी मिसाइल को नहीं रोक पाईं. इसी को लेकर पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पाकिस्तान की पोल खोलता नजर आ रहा है. पाकिस्तान के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बीती रात भारत ने पाकिस्तान पर 24 मिसाइल हमले किए. सभी मिसाइलें अपने निशाने पर लगीं. भारत ने अपने तय किए गए लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. लेकिन उससे भी ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि हमारी सेना एक भी मिसाइल को रोक नहीं पाई. हम एक भी मिसाइल को रोक नहीं पाए. हम सभी हमलों को रोकने में विफल रहे. भारत ने वास्तव में घुसपैठ करके हम पर हमला किया है. हम भारत की मिसाइलों को नहीं रोक सकते.
A Pakistani man exposes #Pakistan’s defence weaknesses #OperationSindoor #India #IndianAirForce #IndianArmy #PahalgamTerrorAttack #JammuKashmir #Kashmir pic.twitter.com/Or5EjS2ixY
— DD News (@DDNewslive) May 8, 2025
प्रत्यक्षदर्शी ने आगे हाल के महीनों में ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए मिसाइल हमलों की याद दिलाते हुए कहा, हम सुनते हैं कि ईरान 200 मिसाइलें, 400, 1000 मिसाइलें दागता है, लेकिन इजराइल के अंदर सिर्फ़ 1 से 2 मिसाइलें ही गिरती हैं. इजराइल के पास इतना मज़बूत रक्षा तंत्र है! भारत ने अभी तक किसी छावनी या किसी शहरी इलाके पर हमला नहीं किया है. अगर भारत ने यह मिसाइल छावनी या कहीं और दागी होती, तो सब कुछ खत्म हो जाता.
उस व्यक्ति ने पाकिस्तानी मीडिया और उनके दावों के बारे में भी कहा कि अफ़वाहें फैलाई गईं कि पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमानों को मार गिराया, छावनी को उड़ा दिया. जब मैंने जाँच की, तो पता चला कि ये सभी पुरानी तस्वीरें हैं और पाकिस्तानी सरकार और मीडिया के सभी दावे झूठे हैं.