
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
सोशल मीडिया पर आपने जानवरों से जुड़े कई रोमांचक और खतरनाक वीडियो देखे होंगे, जो दिल की धड़कनें बढ़ा देते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली सुअर पर तीन अलग-अलग खतरनाक जानवर मगरमच्छ, शेर और लकड़बग्घे हमला करने वाले होते हैं. लेकिन इस दौरान जो कुछ भी होता है, उसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सुअर तीन बार मौत के मुंह से बच निकलता है.
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली सुअर पानी पीने के लिए एक छोटी सी नहर के पास रुकता है और जैसे ही वह पानी पीने लगता है, तभी अचानक पानी से मगरमच्छ निकलकर उस पर हमला कर देता है. शुरुआत में ऐसा लगता है कि अब सुअर का बचना नामुमकिन है, लेकिन उसकी फुर्ती और तेजी मगरमच्छ के हमले को नाकाम कर देती है. सुअर किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकलता है. लेकिन मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती, जैसे ही वह दूसरी जगह रुकता है, उसके सामने शेरों का एक झुंड आ जाता है, जिससे हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं और वो भी इसपर अटैक कर देते हैं.
Bruh he had to run thru three different hoods just to get home to his family😩😂 pic.twitter.com/MtaxYmeblc
— vids that go hard (@vidsthatgohard) May 6, 2025
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि थका हुआ जंगली सुअर जैसे ही आराम की तलाश में एक जगह पहुंचता है, तभी वहां शेरों का एक झुंड आ धमकता है. उसके सामने अचानक शेरों का आ जाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं था. शेरों का झुंड उसकी तरफ तेजी से बढ़ता है, लेकिन सुअर एक बार फिर अपनी जबरदस्त फुर्ती दिखाता है और बिजली की रफ्तार से दौड़ने लगता है. उसकी तेजी के आगे शेर भी पीछे छूट जाते हैं और आखिरकार हार मान जाते हैं. लेकिन यह सर्वाइवल शो यहीं खत्म नहीं होता, जैसे ही सुअर एक सुरक्षित जगह पहुंचता है, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे लकड़बग्घों का झुंड उसे देख लेता है. वे उसे घेरने के लिए दौड़ पड़ते हैं, लेकिन सुअर एक बार फिर जान की बाजी लगाकर दौड़ता है और चालाकी से उन्हें भी चकमा देकर निकल जाता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर @vidsthatgohard नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 26 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था, जबकि लाखों यूज़र्स ने इसे लाइक और कमेंट भी किया. वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति वाकई बहुत अनोखी है. कल्पना कीजिए कि आपको हर दिन ऐसे शिकारियों से बचना पड़े जो आपको खा जाना चाहते हैं,और हर कोई इसे सामान्य मानता है!” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती. इस सुअर ने पानी के राजा से लेकर जंगल के राजा तक को धूल चटा दी!