Shadi Ka Video: टेंट को बचाने के लिए बारातियों ने लगा दिया पूरा जोर, तभी जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे | देखें वीडियो

Shadi Ka Video: शादी के इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बारातियों ने पूरा दम लगा दिया मगर हवा में टेंट को उड़ने से ना रोक सके. नजारा देख ही हंसी छूट जाएगी.

Published: May 9, 2025 6:26 PM IST

By Nandan Singh

Shadi Ka Video

Shadi Ka Video: सोशल मीडिया पर एक और शादी से जुड़ा मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी गांव की शादी का है, जिसमें खुले मैदान में बारातियों के स्वागत के लिए बड़ा सा टेंट लगाया गया था. सब कुछ अच्छे से चल रहा था और बाराती भी आराम से बैठे थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी आ गई. टेंट के किनारे फड़फड़ाने लगे और ऐसा लगने लगा कि टेंट उड़ सकता है. जैसे ही आंधी तेज हुई, वहां मौजूद बारातियों ने जिम्मेदारी संभाली और टेंट के पाइपों को मजबूती से पकड़ लिया ताकि वह उड़ न जाए.

तेज हवा ने उड़ाया टेंट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेंट के कपड़े उड़ने लगे और लोग जैसे-तैसे पाइप थामे खड़े थे. कुछ लोग तो पाइप के साथ लटकते भी दिखे, मानो वे टेंट को जमीन से चिपकाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हों. लेकिन तेज आंधी के सामने उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं. कुछ ही सेकंड में टेंट हवा में उड़ गया और बाराती खाली पाइप पकड़े रह गए. पूरा नजारा इतना अचानक और फिल्मी अंदाज में हुआ कि वहां मौजूद लोग भी पहले घबरा गए लेकिन फिर हंसी रोक नहीं पाए.

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को यहां:

View this post on Instagram

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

बाराती पकड़े रह गए पाइप

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “बारातियों ने खुद को सुपरहीरो समझ लिया था,” तो किसी ने मजाक में कहा, “जब हवा टेंट उड़ाए, तो बाराती सिर्फ पाइप ही पकड़ सकते हैं.” कई लोग इस वीडियो को गांव की शादियों की सादगी और मस्ती से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे पल ही तो यादगार बनते हैं. वीडियो में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है, इसलिए इसे लोग हंसी-मजाक के तौर पर ही देख रहे हैं. इसे ghantaa नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.