न्यूजीलैंड के पहाड़ों में रहने वाले लोग पहाड़ों को काटकर उसमें घर बनाते हैं. ये घर देखने में किसी गुफा जैसे लगते हैं लेकिन अंदर से बेहद खूबसूरत होते हैं.
People are also watching
2/10
बाहर से छोटे अंदर से बड़े
ये घर बाहर से बहुत छोटे दिखते हैं, लेकिन अंदर जाने पर इसमें बड़े-बड़े कमरे, लिविंग रूम, किचन और बाथरूम तक बने होते हैं.
3/10
छत पर उगती है घास
इन घरों की छत पर मिट्टी और घास उगी होती है, जिससे घर गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है. यानी ये नेचुरल इंसुलेशन का काम करता है.
4/10
ऊर्जा की बचत
इन घरों की बनावट ऐसी होती है कि इनमें एयर कंडीशनिंग या हीटर की बहुत कम जरूरत पड़ती है, जिससे बिजली की बचत होती है.
5/10
प्राकृतिक डिजाइन से मेल
इन घरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे प्राकृतिक वातावरण में घुले-मिले से लगते हैं. पहाड़ और हरियाली में ये खो जाते हैं.
6/10
इको-फ्रेंडली घर
पहाड़ों में बनाए गए ये घर पर्यावरण के अनुकूल होते हैं. न तो ज्यादा कंस्ट्रक्शन मटेरियल की जरूरत होती है और न ही ज्यादा संसाधनों की.
7/10
लोकप्रियता में तेजी
अब न सिर्फ न्यूजीलैंड में बल्कि दुनिया भर में इस तरह के अंडरग्राउंड या पहाड़ी घरों की मांग बढ़ रही है, खासकर सस्टेनेबल लिविंग चाहने वालों में.
8/10
वीडियो हुआ वायरल
इन घरों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इनके अंदर का पूरा दृश्य दिखाया गया है. लोग इसे देखकर हैरान हैं.
9/10
कहानी सी लगती है हकीकत
इन घरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी फैंटेसी फिल्म से निकले हों, लेकिन ये हकीकत में मौजूद हैं और लोग इनमें रहते भी हैं.
10/10
घूमने के लिए आदर्श जगह
ये घर सिर्फ रहने के लिए नहीं, बल्कि घूमने वालों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं. कई टूरिस्ट इन घरों को देखने खासतौर पर न्यूजीलैंड जाते हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.