पायलट क्यों नहीं रखते दाढ़ी, क्लीन शेव रखने की क्या है वजह? 99% लोग फेल!
फ्लाइट में यात्रा करते समय आपने अक्सर देखा होगा कि पायलट हमेशा क्लीन शेव रखते हैं.
कई लोगों को लगता है कि वह क्लीन शेव इसलिए रखते हैं ताकि वह यंग और स्टाइलिश दिखे.
लेकिन ऐसा नहीं है, इसके पीछे एक बड़ी वजह है! जो विमान और उसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है.
विमान पायलटों के लिए क्लीन शेव रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्हें उड़ान के दौरान ऑक्सीजन मास्क पहनना होता है.
अगर पायलट के चेहरे पर दाढ़ी है तो ऑक्सीजन मास्क पूरी तरह से फिट नहीं हो पाता है, जिससे लीकेज का खतरा रहता है.
आपात स्थिति में ऑक्सीजन की एक बूंद भी जान बचा सकती है, इसलिए मास्क का पूरी तरह से सील होना बहुत जरूरी है.
अगर दाढ़ी है तो मास्क और चेहरे के बीच गैप बन सकता है, जिससे ऊंचाई पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो सकती है.
अंतरराष्ट्रीय विमान नियमों में भी क्लीन शेव रहना सुरक्षा मानकों का हिस्सा माना जाता है.
कई एयरलाइन्स ने साफ निर्देश दिए हैं कि पायलट और क्रू को क्लीन शेव रहना चाहिए ताकि ऑक्सीजन मास्क पूरी तरह से फिट हो सके.
यह नियम सिर्फ स्टाइल या ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है, बल्कि यात्रियों और पायलट के जीवन की सुरक्षा के लिए है.( Image: Pexel/ A.I)
Thanks For Reading!
Next: भारत में कितने रईसों के पास है अपना प्लेन? होश उड़ा देगा जवाब!
Find Out More