इन जगहों पर घूमने जाने से पहले 100 बार सोचते हैं लोग, जानिए क्या है वजह?
03 May, 2025
Rishabh Kumar
दुनिया में कई ऐसी जगहें है जहां लोग जानें से डरते हैं.
इस स्टोरी में हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जाने से पहले लोग 100 बार सोचते हैं.
नार्थ कोरिया अगर कोई घूमने जाता है तो उसे हमेशा अपने गाइड के साथ रहना पड़ता है. अगर किसी पर्यटक से कोई भी गलती हो जाती है तो उसे वो जेल पहुंच सकती है.
सीरीया में आए दिन युद्ध होते रहते हैं ऐसे में लोग यहां घूमने जाने से पहले कई बर सोचते हैं.
अफगानिस्तान पर जब से तालिबान का राज आया है तब से लोग यहां घूमने जानने के नाम से ही डरते हैं.
कांगो को दुनिया की सबसे असुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है क्योकिं यहां पर लूटपाट और चोरी जैसी घटनाएं आम है.
नार्थ सेंटिनल आइलैंड पर जाने पर भारत सरकार ने रोक लगाया है, ये जगह अंडमान निकोबार में पड़ता है.
Thanks For Reading!
Next: पायलट क्यों रखते दाढ़ी, क्लीन शेव रखने की क्या है वजह? 99% लोग फेल!
Find Out More