इंसानों ने नहीं, भूतों ने बनाया था ये मंदिर! नाम सुनकर रह जाएंगे दंग
03 May, 2025
Md. Raja Alam
वृंदावन का गोविंद देव जी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है.
मान्यता है कि इस मंदिर को भूतों ने सिर्फ एक रात में बनाया था.
भूतों ने कई मंजिला मंदिर बनाया, लेकिन आटा चक्की की आवाज से डरकर भाग गए.
चक्की की आवाज की वजह से मंदिर का निर्माण अधूरा रह गया, जैसा आज भी है.
मुगल काल में इस मंदिर की रोशनी आगरा तक दिखाई देती थी.
मंदिर की प्राचीन मूर्ति को मुगलों से बचाने के लिए जयपुर ले जाया गया.
आज गोविंद देव जी की मूर्ति जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में विराजमान है.
पुरातत्व विभाग के सुरेश ने बताया कि इसे "गोविंद देव भूत मंदिर" भी कहते हैं.
मंदिर का अधूरा ढांचा भूतों द्वारा बनाए गए निर्माण का जीवंत प्रमाण है.
वृंदावन का यह मंदिर भक्तों और पर्यटकों के लिए रहस्य और आस्था का केंद्र है.
Thanks For Reading!
Next: क्या चांद से दिखाई देता है बुर्ज खलीफा? चौंका देगा जवाब!
Find Out More