हम सब अपनी रोज़मर्रा की बातचीत में "ओके" शब्द का इस्तेमाल करते हैं. यह अंग्रेजी का शब्द इतना कॉमन है कि दिनभर में ना जाने कितनी बार इस्तेमाल कर लेते हैं.
मगर क्या आप OK शब्द का फुलफॉर्म जानते हैं? आइए जानते हैं.
"ओके" एक ऐसा शब्द है जो दुनिया भर में समझा जाता है. इसका मतलब होता है "ठीक है", "सब ठीक है", या "मैं समझ गया".
"ओके" शब्द की उत्पत्ति के बारे में कई कहानियाँ हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह अलग-अलग भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना है.
लेकिन सबसे ज़्यादा मानी जाने वाली कहानी यह है कि "ओके" उन्नीसवीं सदी में अमेरिका में शुरू हुआ था.
उस समय, अखबारों में मज़ाकिया तरीके से शब्दों के पहले अक्षरों को मिलाकर नए शब्द बनाने का चलन था.
इसी तरह, "ऑल करेक्ट" (All Correct) को मज़ाक में "ओल्ड करेकट" (Oll Korrect) लिखा गया, जिसका छोटा रूप "ओके" बन गया. इसीलिए ओके का फुलफार्म All Correct माना जाता है.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)
Thanks For Reading!
Next: इंसानों ने नहीं, भूतों ने बनाया था ये मंदिर! नाम सुनकर रह जाएंगे दंग