किन भारतीयों के पास है UAE का गोल्डन वीजा? मिलती हैं ये सुविधाएं
04 May, 2025
Rishabh Kumar
किसी देश में जानें के लिए वहां का वीजा लेना जरूरी होता है.
ऐसे में UAE की सरकार दूसरों देशों से अपने यहां आने वालों के लिए एक खास तरह का वीजा जारी करती है.
जिसे गोल्डन वीजा कहा जाता है, ये वीजा कुछ सीमीत लोगों को दिया जाता है.
ये वीजा 5 से 10 वर्षों के लिए जारी किया जाता है, इस वीजा को प्राप्त करने वाला शख्स के लंबे समय तक यूएई में रह सकता है.
इसके तहत लोगों को काम करने के साथ अध्यन करने की अनुमति होती है.
शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, कृति सेनन, बोनी कपूर, रणवीर सिंह जैसे कई हस्तियों के पास ये वीजा है.
इनके अलावा ऐसे बहुत से ऐसे भारतीय जिनके पास ये वीजा है.
Thanks For Reading!
Next: पेन का कलम तो Pencil का क्या होता है हिंदी में मतलब? 90% लोग हैं इससे अनजान!
Find Out More