ऊंची उड़ान भरने में हवाई जहाज को टक्कर देते हैं ये पक्षी, नाम सुन चौंक जाएंगे

05 May, 2025

Rishabh Kumar

हवाई जहाज हवा में बेहद ऊंचाई पर उड़ता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की ऐसे कितने पक्षी है.

जो आसमान में हवाई जहाज को उड़ने में टक्कर दे सकते हैं.

इस स्टोरी में हम आपको इन्हीं के बारे में बताएंगे.

गिद्ध की रूपेल और ग्रिफान ऐसी प्रजाति है जो आसमान में 7 घंटे से तक लागातर उड़ते रह सकते हैं और ये 37000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.

यूरेशियन क्रेन पक्षी हाव में 33000 फीट तक उड़ सकता है. ये एक बगुले की प्रजाति है

ब्लैकबर्ड जिसे तिब्बती रेवेन्स भी कहा जाता है ये हवा में 16000 से 20000 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.

एंडियन कोंडोर नामक ये पक्षी भी हवा में लगभग 16000 की फीट तक उड़ सकता है.

वहीं बात करें फ्लाइट की तो ऐसा माना जाता है की आमतौर पर ये 25-35,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: श्रीकृष्ण का पूरा नाम क्या है? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे जवाब

Find Out More