फागू- एक ऐसा हिल स्टेशन जिसके आगे फेल हैं सारे हिल स्टेशन
08 May, 2025
Lalit Fulara
फागू, हिमाचल प्रदेश में एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन है जो शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
फागू हिल स्टेशन बर्फ से ढकी वादियों के लिए मशहूर है.
इस हिल स्टेशन की हवाएं और यहां की फिजाएं आपके दिल में उतर जाएंगी.
इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह सालभर में 9 महीने कोहरे से घिरी रहती है.
फागू हिल स्टेशन शिमला के पास है और इससे भी ज्यादा सुंदर है.
यह हिल स्टेशन बेहद शांत और प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य से भरा हुआ है.
Thanks For Reading!
Next: जल्द खुलने वाली है 'फूलों की घाटी', जानिये यहां के बारे में
Find Out More