शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, ये जंगल के छोटे से लेकर बड़े जानवरों तक का शिकार कर सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में कुछ ऐसे जानवर पाए जाते हैं जो जंगल के राजा शेर का भी शिकार कर सकते हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर लकड़बग्घा है. ये जब झुंड में होते हैं तो शेर तक का शिकार कर सकते हैं.
भारी भरकम के लिए जाने जाने वाले गजराज अपने विशाल और मजबूत दांतों से शेर का शिकार कर सकता है.
जंगली भैंसे भी शेर का शिकार कर सकते हैं, अक्सर शेरों और भैसों के झड़प के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
हिप्पो भी उन जानवरों की लिस्ट में शामिल है जो शेर का शिकार कर सकते हैं.
ऐसा कहा जाता है की अफ्रीकी जंगली कुत्ते झुंड में शेर का शिकार कर सकते हैं. ये स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसकी पुष्टि India.com नहीं करता है.
Thanks For Reading!
Next: अमेरिका में पुलिस को क्या कहते हैं लोग? जवाब सुन घूम जाएगा माथा