कभी देखी है समुद्र में उड़ती हुई मछली, रफ्तार ऐसी चौंक ही जाएंगे
09 May, 2025
Nandan Singh
सोशल मीडिया पर उड़ती हुई मछली से जुड़ा दृश्य वायरल हो रहा है.
इसमें एक शख्स समुद्र में लहरों का मजा ले रहा होता है.
तभी उसकी नजर उड़ती हुई मछली पर पड़ती है.
उसने देखा कि मछली समुद्र के ऊपर तेज रफ्तार से उड़ रही होती है.
उसने तुरंत अपना कैमरा निकाला और दृश्य को कैद कर लिया.
मछली की उड़ने की रफ्तार देख हर कोई दंग हो रहा है.
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मछली भी किसी चिड़िया की तरह उड़ सकती है.
शख्स ने फिर उस मछली को दबोचने की सोची.
कुछ ही देर में उसने मछली को अपने हाथों में पकड़ लिया. (Credit: drsaleemupsc)
Thanks For Reading!
Next: महिला के कान में घुस गया सांप, निकलवाने गई तो हो गया ऐसा हाल
Find Out More