नमक से धोती हैं हाथ, पड़ोसी देश की महिलाएं क्यों करती हैं ये उपाय
08 May, 2025
Vineet Sharan
फेंगशुई में नमक का काफी महत्व है.
अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है या आपको दूसरों की बुरी नजर लग गई है.
फेंगशुई के अनुसार इस स्थिति में आपको नमक के पानी से हाथ धोना चाहिए.
एक दो चम्मच नमक को हथेली में रख लें. फिर हाथ को चलते हुए नल के नीचे रखें.
नमक और पानी से हाथ धीरे-धीरे रगड़ें.
ध्यान रखें कि नमक हथेली के चारों ओर लग जाए.
कहते हैं कि नमक के पानी से हाथ धोने पर बैडलक खत्म हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.
Thanks For Reading!
Next: जानें किन लोगों को तुलसी का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए
Find Out More