ये मशहूर हिल स्टेशन जहां जाने के लिए तरसते हैं टूरिस्ट

06 May, 2025

Lalit Fulara

ये मशहूर हिल स्टेशन मनाली है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता टूरिस्टों को मोह लेती है.

मनाली हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है और बेहद सुंदर है.

मनाली में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं व नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं.

मनाली हिल स्टेशन में आप घरों के ऊपर तैरते हुए बादलों को देख सकते हैं.

मनाली हिल स्टेशन में आप नदी, तालाब और झरनों की सैर कर सकते हैं.

यह हिल स्टेशन टूरिस्टों के बीच बेहद पॉपुलर है और दुनियाभर से टूरिस्ट इस हिल स्टेशन की सैर पर आते हैं.

Thanks For Reading!

Next: कूर्ग से लेकर हम्पी तक कर्नाटक की ये 5 हिल स्टेश हैं बेस्ट

Find Out More