शुभ या अशुभ? अगर बार-बार जमीन पर गिरे सिंदूर तो क्या है संकेत

07 May, 2025

Vineet Sharan

हिंदू संस्कृति में सिंदूर का काफी महत्व है. आइये जानते हैं सिंदूर से जुड़े कुछ शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में.

अगर हाथ से बार-बार सिंदूर गिरता है तो यह मंगल या राहु-केतु दोष का प्रभाव माना जाता है.

यह नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी हो सकता है.

ज्योतिष के अनुसार यह पति की उम्र घटने का भी संकेत है.

वहीं अगर पूजा के समय सिंदूर गिरता है तो यह पति-पत्नी के बीच मतभेद को बताता है.

अगर सिंदूर गिरता है तो उसे तुरंत साफ करना चाहिए. फिर उस स्थान को गंगाजल से साफ करना चाहिए.

पर अगर पति सामने हो और तब सिंदूर गिरे तो यह पति की लंबी उम्र का संकेत है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.

Thanks For Reading!

Next: कितने प्रकार का होता है सिंदूर? जानें लाल सिंदूर का महत्व

Find Out More