कितने हजार वोल्ट की होती है आसमान से गिरने वाली बिजली?
बारिश के मौसम में अक्सर बिजली गिरने की घटना सामने आती है.
इसकी आवाज इतनी भयंकर होती है, जिसे सुनकर लोगों के दिलों में डर बैठ जाता है .
आसमान से गिरने वाली बिजली में बहुत ज्यादा शक्ति होती है.
रिपोर्ट्स के मुातबिक, यह बिजली लगभग 30,000 वोल्ट से लेकर 1 करोड़ वोल्ट तक की हो सकती है.
हर साल भारत में बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली जाती है.
बिजली का तापमान 30,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह बिजली आसमान में बादलों के बीच टकराव से बनती है. बादलों में बिजली बनने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है.
बिजली जब गिरती है, तो यह जमीन पर बहुत तेजी से पहुंचती है.इस दौरान इसकी गति लगभग 270,000 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
बिजली का करंट 30,000 एम्पीयर तक हो सकता है. यह करंट इंसान के लिए बहुत खतरनाक होता है और जान ले सकता है.
बिजली ज्यादातर ऊंची जगहों पर गिरती है, जैसे पेड़, पहाड़ या ऊंची इमारतें. इसलिए बारिश के वक्त ऊंची जगहों से दूर रहने की सलह दी जाती है.
अगर बिजली गिरने की आशंका हो, तो धातु की चीजों से दूर रहें. धातु बिजली को अपनी ओर खींच सकती है.( Image: Pexels)
Thanks For Reading!
Next: अब तक कितनी बार बज चुका है भारत में इमरजेंसी सायरन? वो डरावने पल जब थम गया था देश
Find Out More