चप्पल पहनकर बाइक चलाने से क्या कट जाता है चालान?

07 May, 2025

Azhar Naim

देश में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कड़े नियम बनाए गए हैं.

इन नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लग सकता है और वाहन सीज तक हो सकता है.

ट्रैफिक नियमों की बात होती है, तो अक्सर एक सवाल उठता है क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाना गैरकानूनी है? क्या इसके लिए चालान कट सकता है?

दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल पहनकर बाइक चलाने को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है.

यानी कानूनी रूप से इसके लिए कोई चालान तय नहीं किया गया है.

हालांकि, सेफ्टी के लिहाज से चप्पल पहनकर बाइक चलाने को लेकर मना किया जाता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि चप्पल पहनने से पैरों की ग्रिप कम हो जाती है और अचानक ब्रेक या फिसलन की स्थिति में संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे गंभीर चोट लग सकती है.

इसलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि बाइक चलाते समय बंद जूते पहनें, जिससे दुर्घटना की स्थिति में आपके पैर सुरक्षित रह सकें.

हालांकि, अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चला रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आपको सिर्फ इसी आधार पर चालान नहीं कर सकती.

क्योंकि इसके लिए कोई विशेष नियम मोटर व्हीकल एक्ट में मौजूद नहीं है.( Image: Pexels)

Thanks For Reading!

Next: कितने हजार वोल्ट की होती है आसमान से गिरने वाली बिजली?

Find Out More