सिंदूर का रंग लाल ही क्यों होता है? 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब

07 May, 2025

Rishabh Kumar

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है.

भारतीय सेना ने इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की सिंदूर का रंग लाल ही क्यों होता है.

भारत में सिंदूर को सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

पुराने समय में सिंदूर को हल्दी, चूना और लाल चंदन से बनाया जाता था।इन्हीं से उसे लाल रंग मिलता था.

आजकल सिंदूर बनाने के लिए रेड लेड (Pb₃O₄) या मरकरी सल्फाइड (HgS) का प्रयोग होता है, जो उसे गहरा लाल रंग देता है.

दरअसल हमले के दौरान कई शादीशुदा महिलाओं ने अपना सिंदूर उजड़ते देखा. इस लिए इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर पड़ा.

Thanks For Reading!

Next: चप्पल पहनकर बाइक चलाने से क्या कट जाता है चालान?

Find Out More