तिब्‍बत में कौन सी करेंसी चलती है? बस 1% लोगों को ही पता होगा सही जवाब

07 May, 2025

Rishabh Kumar

तिब्बत अपनी खूबसूरती और संस्कृति के लिए दुनिया भर में फेमस है.

तिब्बत पहले एक स्वतंत्र देश हुआ करता था. 1951 में चीन मे तिब्बत पर आक्रमण करके इसे अपने अधीन कर लिया था.

ऐसे में जब ये चीन का हिस्सा हो गया तब से यहां पर चीनी युआन (Chinese Yuan) का इस्तेमाल होने लगा.

ऐसे में यहां लोग रोजमर्रा की जिदंगी में चीन की करेंसी का इस्तेमाल करते हैं.

चीन के कब्जे से पहले तिब्बत की अपनी करेंसी थी.

इस करेंसी को तिब्बती स्रंग (srang) कहा जाता है.

तिब्बत अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है,

Thanks For Reading!

Next: सिंदूर का रंग लाल ही क्यों होता है? 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब

Find Out More