ट्रेन और प्लेन में किन-किन जानवरों को साथ लेकर जा सकते हैं आप? जान लें नियम
07 May, 2025
Anjali Karmakar
इंसानों को अपने पालतू जानवरों से बेहद प्यार होता है. उन्हें हरदम वह अपने पास रखना चाहते हैं.
ये पालतू जानवर परिवार के एक सदस्य की तरह रहते हैं. हम बच्चे की तरह इनका ख्याल भी रखते हैं.
कई बार जब परिवार के साथ कहीं सफर का प्लान बनता है, तो हम इन्हें लेकर सोच में पड़ जाते हैं.
रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों ने पालतू जानवरों को सफर में साथ ले जाने को लेकर भी नियम बनाए हैं.
ट्रेन में आप पालतू कुत्ते,बिल्ली या खरगोश लेकर जा सकते हैं. इसके लिए रेलवे की परमिशन चाहिए.
अगर पेट्स के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो आपको फर्स्ट क्लास AC क्लास में कुपे या केबिन बुक करना होगा.
पेट्स ले जाने के लिए आपको रेलवे को अलग से चार्ज देना पड़ेगा. साथ ही इसे पिंजरे में ही रखना होगा.
आपको ट्रेन छूटने से कम से कम 3 घंटे पहले कुत्ते को क्लोक रूम में बुकिंग के लिए लाना होगा.
रेलवे विदेशी प्रजाति के पक्षियों के परिवहन की अनुमति नहीं देता है. तोता विदेशी प्रजाति में गिना जाता है.
प्लेन में भी कुत्ते, बिल्ली जैसे पालतू जानवरों को ले जाने की परमिशन है, लेकिन कुछ नियम और शर्तें लागू होती हैं.
प्लेन में पालतू जानवर ले जाने के लिए सीट बुक करनी पड़ती है. इसमें एक्स्ट्रा चार्जेस लिया जाता है.
प्लेन में 8 किलो या उससे कम वजन वाली बिल्लियों और कुत्ते को केबिन में ले जा सकते हैं. इन्हें कंटेनर में रखना होगा.
बड़े जानवर और कुछ नस्लों के जानवर जैसे स्नब-नोज़्ड नस्ल के कुत्ते वगैरह को कार्गो में ले जाना पड़ता है.
प्लेन में जानवर ले जाने के लिए आपको एक हेल्थ सर्टिफिकेट, वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी देना होगा.
Thanks For Reading!
Next: DTC बसों में रोज फ्री में करती हैं सफर? जान लें नए नियम वरना भरना पड़ेगा जुर्माना
Find Out More