मालामाल बना देगा इस फल का तेल, 15 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस

07 May, 2025

Anjali Karmakar

हर्बल ऑयल की डिमांड हर समय रहती है. अगर इसका बिजनेस शुरू करें तो मोटी कमाई की जा सकती है.

अगर आप कम लागत में बिजनेस करना चाहते हैं, तो एप्रिकोट ऑयल का बिजनेस अच्छा ऑप्शन है.

एप्रिकोट को खुबानी भी कहते हैं, इससे सेहत का खजाना माना जाता है. स्कीन और हेयर के लिए ये बूस्टर है.

इस तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल मालिश में होता है.

बिना खूशबू वाले इस तेल का इस्तेमाल कुछ जगहों पर खाने-पीने के लिए भी किया जाता है.

एप्रिकोट ऑयल का बिजनेस आप 15 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं. इसमें एक प्रोसेसिंग यूनिट लगता है.

प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए खुद की जमीन न हो, तो किराये पर लैंड ले सकते हैं.

काम शुरू करने के लिए आपको फर्नीचर और फिक्सर पर करीब 1.5 लाख लगाने होंगे.

वर्किंग कैपिटल के लिए साढ़े 4 लाख तक की रकम चाहिए होगी. बाकी कच्चा माल के लिए रखना होगा.

अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्मा कंपनियों से डील कर सकते हैं.

इस बिजनेस से आप हर महीने 60 से 70 हजार रुपये कमा सकते हैं. ऑर्डर बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ती जाएगी.

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन और प्लेन में किन-किन जानवरों को साथ लेकर जा सकते हैं आप? जान लें नियम

Find Out More