ड्रग्स की वजह से प्रतीक बब्बर को स्कूल से निकाला गया था, कहा 'छोटी उम्र से मैंने बहुत झेला'

Prateik Babbar On Drug Addiction: स्मिता पाटिल ने अपने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Updated: May 8, 2025 11:43 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

ड्रग्स की वजह से प्रतीक बब्बर को स्कूल से निकाला गया था, कहा 'छोटी उम्र से मैंने बहुत झेला'

Prateik Babbar On Drug Addiction: प्रतीक बब्बर ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म निर्माता सुभाष घई के अभिनय स्कूल से उन्हें इसलिए बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उस दौर में वो ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू प्रतीक ने स्वीकार किया कि उनकी लत ने उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया2008 में फिल्म जाने तू… या जाने ना से अपनी शुरुआत करने वाले अभिनेता ने दावा किया कि वह नशी लत की वजह से एक खतरा बन गए थे और अब उन्हें यह सब करने का पछतावा है.

मैंने अपनी कमज़ोरी के आगे घुटने टेक दिए

प्रतीक ने बॉलीवुड बबल से इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैंने बहुत गलत फैसले लिए, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कुछ अलग कर सकता था, क्योंकि मैं बहुत छोटी उम्र से ही कुछ न कुछ झेल रहा था. मैंने फिर से शराब और बाकि चीजों को चुना मैंने अपनी कमज़ोरी के आगे घुटने टेक दिए. मेरे पाके कई सारे कारण थे. जब हम आज इस बारे में बात करते हैं तो चीजें उससे कहीं ज़्यादा जटिल थीं, लेकिन उन फैसलों ने मेरे पेशे और निजी जीवन दोनों में गिरावट ला दी.’

मैं एक बहुत बड़ा नशेड़ी था

प्रतीक जिन्होंने अपनी मां को उस वक्त खो दिया जब वो महज कुछ घंटों के ही थी और मां स्मिता की मौत के बाद से ही वो अपने नाना-नानी के साथ रहते थे, ने आगे कहा, ‘नानी-नाना ने पिछले कुछ सालों में मेरा सबसे बुरा रूप देखा. मैं एक बहुत बड़ा नशेड़ी था. मेरी नानी मुझे नशेड़ी के रूप में देखकर मर गईं. मुझे इस बात का अफसोस है. काश वह देख पाती कि मैं आज किस तरह का इंसान बन गया हूं’.

ड्रग्स लेने के कारण हर जगह से निकाला गया

सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल से निकाले जाने के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, ‘मैंने जाने तू की शूटिंग की और फिर मैं व्हिसलिंग वुड्स चला गया. मैं यहां-वहां थोड़ा-बहुत अध्ययन कर रहा था. मैं लगभग 2 साल तक वहां रहा और फिर मुझे ड्रग्स लेने के कारण व्हिसलिंग वुड्स से बाहर निकाल दिया गया. अब जब मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो यह मज़ेदार लगता है. मैं जिस भी स्कूल और कॉलेज में गया, वहां से मुझे बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि मैं एक ख़तरा था.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.