जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को जड़ा था थप्पड़?

09 Mar, 2025

Shilpi Singh

अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों ने पसंद किया था.

बता दें अमिताभ ने एक बार फिल्मी सेट पर रेखा के लिए एक शख्स की पिटाई कर दी थी.

इस किस्से का जिक्र रेखा की जीवनी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी है.

वहीं एक बर गुस्से में अमिताभ बच्चन ने रेखा को भी कई थप्पड़ जड़ दिए थे.

दरअसल बिग बी और रेखा ने फिल्म 'लावारिस' में काम किया था. इस फिल्म का हिस्सा एक ईरानी डांसर भी थी.

खबरें आई थी कि बिग बी और ईरानी डांसर के बीच कुछ चल रहा है.

कथित तौर पर अमिताभ और ईरानी डांसर की नजदीकियों की खबरों ने खूब तूल पकड़ा.

रेखा ने इस मामले पर बिग से बातचीत की. हालांकि दोनों के बीच बहसबाजी हो गई थी.

बात इतनी बढ़ गई कि बिग बी ने रेखा को थप्पड़ जड़ दिए थे. बिग बी की इस हरकत से रेखा बेहद आहत हुई थीं

Thanks For Reading!

Next: नारी शक्ति पर आधारित हैं ये शानदार फिल्में, एक बार जरूर देखें

Find Out More