aurangzeb manoj muntashir controversy

11 Mar, 2025

Shilpi Singh

औरंगजेब की क्रूरता जब से फिल्म छावा में दिखाई गई है तब से लोग उसकी क्रब को हटाने के लिए जोर दे रहे हैं.

औरंगजेब और उसकी क्रूरता फिर चर्चा में है, ऐसे में इन सब बवाल के बीच में राइटर मनोज मुंतशिर ने अपना सुझाव दिया है जिसने और बवाल काट दिया है.

औरंगजेब की कब्र मामले पर नोज मुंतशिर ने एक्स पर एक 1 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में उन्होंने कहा- ‘आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए. मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए.

क्यों नहीं हटनी चाहिए? जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे तो कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान को कण-कण में हैं फिर मंदिर बनाने की जरूरत क्या!

मैं भी भारत सरकार से विनती करता हूं औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो.

आखिर उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं.’

मनोज मुंतशिर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे हिंदू विरोधियों पर निशाना साधा और दो टूक कहा- ‘जो लोग कहने वाले हैं कि किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है.

बड़ी विनम्रता से उनको बता दूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है.

Thanks For Reading!

Next: Astrologer Prediction: 18 महीने में टूट जाएगी सैफ-करीना की शादी?

Find Out More