'तेरी बेटी तो 5 शादियां करेगी'

11 Mar, 2025

Pooja Batra

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

उन्होंने दो बार शादी की लेकिन दोनों बार ही नहीं चल पाई. पहली शादी के दौरान श्वेता महज़ 18 साल की रही होंगी.

अपने पति राजा चौधरी की मार से तंग आकर उन्होंने तलाक लिया. यही सोचकर श्वेता ने दूसरी शादी टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से की. लेकिन वो भी नहीं टिक पाई.

कह सकते हैं कि शादी और प्यार के मामले में श्वेता बदकिस्मत रहीं. श्वेता ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की. लेकिन बात इतनी ही होती तो ठीक थी.

लोगों ने उनकी बेटी को भी ताने मारने शुरू कर दिए. अब वो बौखला गईं और ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

श्वेता 27 साल की थीं जब उनका पहला तलाक हुआ. एक्ट्रेस ने सोचा उनके साथ जो बुरा हुआ. उससे बुरा और क्या हो सकता है. टॉक्सिक रिलेशनशिप से बेहतर है सिंगल पैरेंट होना.

तीसरी शादी पर बात करते हुए कहा ‘आप 10 साल लिवइन रिलेशनशिप में रहें और छोड़ दें, कोई आपसे सवाल नहीं करेगा लेकिन अगर आप दो साल बाद शादी से बाहर निकलते हैं, तो हर कोई कहेगा, ‘वह कितनी बार शादी करेगी’ मुझे बताते हैं ‘तीसरी शादी मत करो.

क्या मैंने उनसे पूछा वे कौन हैं मेरी जिंदगी है. मैं तय करूंगी क्या करना है.

श्वेता ने कहा कि लड़की को हमेशा इंडिपेंडेंट होना चाहिए. अगर कोई पार्टनर उसे शादी के बाद कहता है कि तुम अपना करियर छोड़कर घर संभालों तो समझ लो वो आपका भला नहीं चाहता है.

अगर पार्टनर आपसे कहता है कि अब तो शादी हो गई. अब तो बच्चे पालने हैं. बच्चे तो उसे भी पालने हैं. उसने तो नहीं छोड़ दी नौकरी.

श्वेता ने आगे कहा कि महिलाओं को कभी भी अपनी सिक्योरिटी नहीं छोड़नी चाहिए.

श्वेता ने कहा कि आपने सुना है जब कोई लड़का किसी डिवोर्सी से शादी करता है तो लोग कहते हैं तो कोई कुछ नहीं करता. लेकिन जब एक महिला किसी डिवोर्सी मर्द से शादी करती है तो किसी को पता भी नहीं चलता है.

अगर आदमी 1015 साल बड़ा होता है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर कोई महिला, आदमी से उम्र में बड़ी होती है तो लोग बातें बनाते हैं देख अपनी मां से शादी कर ली.

Thanks For Reading!

Next: 'औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनाओ, हिंदुस्तान हमारे बाप का है... '

Find Out More