पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर, रणबीर और प्रभास से है ज्यादा दौलतमंद

12 Mar, 2025

Shilpi Singh

लेकिन, क्या आप पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर के बारे में जानते हैं?

पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर का नाम हुमायूं सईद हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो हुमायूं सईद की नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर है.

इंडियन करंसी के हिसाब से यह 435 करोड़ रुपये है

यह पाकिस्तान के कई बड़े कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिर खान और शान शाहिद से कहीं ज्यादा है

तना ही नहीं, भारत के कई बड़े कलाकारों जैसे प्रभास और रणबीर कपूर से भी ज्यादा है.

हुमायूं 'सिक्स सिग्मा प्लस प्रोडक्शंस' भी चलाते हैं. वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं और इसलिए, उनकी नेटवर्थ इतनी है.

भले ही हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर हैं और कई बड़े भारतीय कलाकारों की तुलना में उनकी नेटवर्थ कहीं ज्यादा है.

बता दें शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है, वहीं पाकिस्तानी एक्ट के पास 435 करोड़ रुपये है

Thanks For Reading!

Next: 'तेरी बेटी तो 5 शादियां करेगी'

Find Out More