श्री देवी की ये 5 सुपरहिट फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा?
श्री देवी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है. जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी.
अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी खूबसूरती, एक्सप्रेशंस और डांसिंग स्किल्स से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
आइए जानते हैं श्री देवी की वो 5 सुपरहिट फिल्में जो उनकी अभिनय क्षमता और स्टार पावर को दर्शाती हैं.
चांदनी (1989)- यह फिल्म श्रीदेवी के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. इसमें उनके डांस, इमोशनल, अभिनय और "चांदनी" लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उन पर फिल्माया गाना 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां' आज भी मशहूर है.
मिस्टर इंडिया (1987)- इस साइंस-फिक्शन कॉमेडी में श्रीदेवी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई. उनका "हवा हवाई" गाना और कॉमिक टाइमिंग इसे यादगार बनाते हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही.
नागिन (1986)- इस फिल्म में श्री देवी ने नागिन का किरदार निभाया था. उनकी डांस परफॉर्मेंस और रहस्यमयी अंदाज ने फिल्म को सुपरहिट बनाया.
लम्हे (1991)- इस फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल किया था. उनका शानदार अभिनय और फिल्म की अनूठी कहानी ने इसे क्लासिक का दर्जा दिलाया, हालांकि यह उस समय बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, बाद में इसे बहुत सराहा गया.
इंग्लिश विंग्लिश (2012)- यह श्रीदेवी की वापसी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक गृहिणी की भूमिका निभाई जो अंग्रेजी सीखती है. उनकी संवेदनशील और प्रेरणादायक परफॉर्मेंस ने इसे दुनिया भर में हिट बना दिया
Thanks For Reading!
Next: 'तुम्हारे ग़म की डली उठाकर, जुबां पर रख ली है मैंने', गुलजार की 10 चुनिंदा शायरी
Find Out More