'आलिया भट्ट मेरी दूसरी पत्नी हैं', जानें कौन है Ranbir की पहली पत्नी
24 Mar, 2025
Shilpi Singh
मेशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने खुद इसका खुलासा किया है और बताया कि आलिया भट्ट उनकी दूसरी पत्नी हैं.
रणबीर ने बताया, 'मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा, लेकिन ये काफी पहले की बात है'.
जब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था तभी एक लड़की मेरे घर आई थी
इतना ही लड़की अपने साथ पंडित और शादी का सामान भी लाई थी
लड़की ने मेरे घर के बाहर की गेट पर मेरे से शादी कर ली
हालांकि मैं तब घर पर नहीं था, मैं बाहर गया था और जब मैं लौटा तो गार्ड ने मुझे ये पूरा किस्सा बताया
मैंने भी घर के गेट पर देखा कि टीका लगा है और फूल बिखरे पड़े हैं.
तो इस हिसाब से वही लड़की मेरी पहली पत्नी है
हालांकि मैं कभी उससे मिला नहीं हूं लेकिन जल्द ही मिलना चाहता हूं। इस हिसाब से आलिया भट्ट मेरी दूसरी पत्नी हुई
Thanks For Reading!
Next: श्री देवी की ये 5 सुपरहिट फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा?
Find Out More