सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि की घड़ी, कीमत सुन खा जाएंगे चक्कर
28 Mar, 2025
Shilpi Singh
बॉलीवुड के चहेते भाईजान सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म सिंकदर लेकर आ रहे हैं.
'सिकंदर' की रिलीज से ठीक पहले सलमान खान ने एक ऐसी घड़ी पहनी है जिसमें राम जन्मभूमि और हिंदू देवताओं के चित्र दिखाई दे रहे हैं
इस घड़ी का बेल्ट भगवा रंग का है, जो सलमान की कलाई पर बेहद खूबसूरत लग रहा है
सलमान खान की ताजा तस्वीरों में उनकी कलाई पर यह राम मंदिर वाली घड़ी देखी जा सकती है, जो खुद 'सिकंदर' स्टार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है
सलमान खान ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मिलते हैं 30 मार्च को थिएटर्स में'.
सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, वह Jacob & Co. कंपनी की Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2 घड़ी है
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए बताई गई है.
बता दें सलमान से पहले ये घड़ी अभिषेक बच्चन ने इस घड़ी को पहनी थी.
Thanks For Reading!
Next: 'आलिया भट्ट मेरी दूसरी पत्नी हैं', जानें कौन है Ranbir की पहली पत्नी
Find Out More