जानें कितनी बार जेल जा चुके हैं सलमान खान

30 Mar, 2025

Shilpi Singh

आइए हम आपको बताते हैं कि इससे पहले भी कब कब सलमान ने जेल में गुजारे हैं दिन.

जिस हिट एण्ड रन केस में अब 13 साल बाद सलमान खान को पांच साल की सजा सुनायी गयी है.

इसी केस में वे 2002 में 18 दिन की सजा जेल में गुजार चुके हैं.

जेल में 18 दिन गुजार कर सलमान 24 अक्टूबर 2002 में जमानत पर रिहा हुए.

इस केस में भी सजा के बाद जमानत मिलने तक सलमान 2006 में 10 अप्रेल से लेकर 13 अप्रेल तक जोधपुर जेल में रहे.

अगस्त 2007 में फिर से जेल में रहना पड़ा और दोबारा जमानत मिलने पर वे 31 अगस्त 2007 को जेल से बाहर आए.

हिट-एंड-रन मामला में उनके खिलाफ़ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था.

साल 2002 में हुए हिट एंड रन केस में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराते पांच साल जेल की सजा सुनाई थी.

2015 में सलमान खानको दोषी नहीं करार दिया जा सकता.

Thanks For Reading!

Next: सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि की घड़ी, कीमत सुन खा जाएंगे चक्कर

Find Out More