बीयर की तरह अपना यूरिन पीते थे परेश रावल

28 Apr, 2025

Shilpi Singh

परेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात बताई है.

द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने खुलासा कि एक चोट के कारण उन्हें अपना पेशाब पीना पड़ा था.

परेश रावल ने खुलासा किया राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी.

परेश ने बताया कि इस घुटने की चोट से घबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था

परेश ने बताया कि राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थे

जिसके बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए थे.

परेश रावल ने कहा कि वह 'डर गए' और उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है.

इसके बाद अजय के पिता वीरू देवगन मुझसे मिलने आए और उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा.

वीरू मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था और उन्होंने मुझे हर दिन भोजन और सुबह मूत्र पीने को कहा.

परेश रावल ने कहा, "मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा, मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया

जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए, उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वे डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए!

Thanks For Reading!

Next: 'धोनी से मेरा रिश्ता, मेरे लिए एक धब्बे जैसा'

Find Out More