किस मुगल बादशाह ने अपनी ही बेटी से की थी शादी?
16 Apr, 2025
Shilpi Singh
चौंकिए मत! ये हम नहीं बल्कि कुछ इतिहासकारों का कहना है.
मुमताज की मृत्यु के समय उसकी और शाहजहां की बेटी जहांआरा की उम्र महज 17 साल थी.
जहांआरा को इतिहास की सबसे अमीर शहजादी के नाम से जाना गया.
मुगल काल की सबसे शक्तिशाली शहजादी होने के साथ जहांआरा का जीवन काफी रहस्यमय रहा.
‘ट्रैवेल्स इन द मुग़ल एम्पायर’ में फ्रेंच इतिहासकार फ्रांसुआ बर्नियर लिखते हैं कि बादशाह शाहजहां जहांआरा को बेइंतहा प्यार करते थे.
बर्नियर ने लिखा है, मुगल सल्तनत में दोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती थीं. कहा जाता था कि बादशाह शाहजहां और उनकी बेटी के बीच नाजायज सम्बंध हैं.
शाहजहां को जहांआरा बिल्कुल मुमताज की तरह लगती थी.
कुछ इतिहासकारों का यह भी मानना है कि शाहजहां ने पत्नी की मृत्यु के बाद अपनी ही बेटी जहांआरा से निकाह किया था.
कहा जाता है कि जहांआरा भी अपने पिता की हालत से बहुत परेशान थी. इसलिए उसने निकाह का विरोध नहीं किया.
शाहजहां बेटी को को हमेशा पर्दे में रखता था, उसकी पहरेदारी के लिए के पुरुषों के बजाय औरतों और किन्नरों को रखा हुआ था.
वहीं, कुछ इतिहासकारों का कहना है कि बाप-बेटी के प्यार को देखकर कुछ लोगों ने ऐसे मनगढ़ंत किस्से बनाएं हैं.
Thanks For Reading!
Next: जगन्नाथ मंदिर से ध्वज ले उड़ा बाज, क्या होगी अनहोनी? जानें रहस्य
Find Out More