भारत के किस शहर को कहते हैं 'Mini Mumbai', जानें इसके पीछे का जवाब

16 Apr, 2025

Shivani sharma

आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है.

इस शहर के बारे में कम लोग जानते हैं , लेकिन जो भी इस शहर को जानता है ये डेस्टिनेशन उनकी पहली पसंद बन जाती है.

बता दें हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश राज्य में पड़ने वाले इंदौर शहर की जहां सरस्वती और खान दो छोटी नदियों के तट पर स्थित है.

ये नदियां शहर के केंद्र में मिलती हैं, जहां संगमनाथ या इंद्रेश्वर का 18 वीं सदी का एक छोटा मंदिर है. जिसपर की इंदौर का नाम रखा गया है.

इंदौर शहर को मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. ये शहर साफ-सफाई के कारण पूरे देश भर में जाना जाता है.

ये एकमात्र ऐसा शहर है, जहां सबसे ज्यादा संपत्तियों के सौदे होते हैं. यहां मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, आदि शहर से भी लोग आकर बस रहे हैं.

पढ़ाई-लिखाई से लेकर रोजगार-स्टूडेंट की करियर से लेकर खानपान सब चीज में इंदौर काफी सही साबित हो रहा है.

फैशन के मामले में कोई चीज की कमी नहीं देखने को मिलेगी. यहां एक-से-बढ़कर-एक मार्केट स्थित है.

Thanks For Reading!

Next: किस मुगल बादशाह ने अपनी ही बेटी से की थी शादी?

Find Out More