Green Line Express Train photos
24 Apr, 2025
Shilpi Singh
क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में भी एक लग्जरी ट्रेन चलती है
आइए जानें, पाकिस्तान में कौन-सी लग्जरी ट्रेन चलती है
साथ ही आइए जानते हैं पाकिस्तान की लग्जरी ट्रेन का किराया कितना है?
पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस से मेल खाती है
यह ट्रेन पाकिस्तान के कराची से इस्लामाबाद तक का सफर तय करती है
पाकिस्तान में इस ट्रेन को चलता-फिरता जहाज कहा जाता है
पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए PKR 2,200 यानी तकरीबन 678 भारतीय रुपये तक है
इसकी बर्थ-इकोनॉमी का किराया करीब PKR 2,300 यानी 709 भारतीय रुपये है
बात करें, इसकी बिजनेस क्लास की, तो इसका किराया PKR में 6,650 यानी तकरीबन 20,50 रुपये है
इस ट्रेन में स्वादिष्ट खाना भी सर्व किया जाता है
इसके अलावा, इसमें वाई-फाई की फैसेलिटी भी मिलती है
Thanks For Reading!
Next: भारत और पाकिस्तान के बीच इन नदियों का है खास कनेक्शन
Find Out More