इस मराठा रानी ने औरंगजेब को चटा दी थी धूल
24 Apr, 2025
Shilpi Singh
आइए जानें, किस मराठा रानी ने औरंगजेब को धूल चटाई?
औरंगजेब के दक्षिण विजय के सपने में मराठा साम्राज्य चट्टान की तरह खड़ा था.
यही वह समय था, जब उसे एक मराठा रानी से भी मुंह की खानी पड़ी थी. जानें, आखिर कैसे ताराबाई भोंसले ने औरंगजेब को धूल चटाई थी?
शिवाजी महाराज की बहू ताराबाई भोंसले ने अपने दम पर मराठा साम्राज्य की रक्षा की
इसके बाद, औरंगजेब की मौत हुई और उसका पतन शुरू हुआ.
रानी ताराबाई भोंसले ने मराठाओं का इतना कुशल नेतृत्व किया, जिसकी मुगलों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी
छत्रपति राजा राम के निधन के बाद ताराबाई ने अपने बेटे शिवाजी द्वितीय के नाम पर अकेले पूरा शासन संभाला.
1700 से 1707 तक रानी ताराबाई ने औरंगजेब की मुगल सेना के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध की रणनीति चलाई
1761 में महाराष्ट्र के सतारा के किले में उनकी मृत्यु हो गई थी. आज भी उनकी वीरता को याद किया जाता है.
Thanks For Reading!
Next: पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन कौन-सी है?
Find Out More