इस देश में अगर लगाई रेड कलर की लिपस्टिक, तो होगी जेल!
28 Apr, 2025
Shilpi Singh
महिलाएं लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं उनके कलेक्शन में लाल रंग की लिपस्टिक जरूर होती है.
माना जाता है कि इस कलर की लिपस्टिक लगाने से महिलाओं का आकर्षण दोगुना हो जाता है.
लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की इजाजत महिलाओं को नहीं है.
लाल रंग की लिपस्टिक महिलाओं के फैशन से जुड़ी चीज भी इसमें शामिल है.
हालांकि अगर आप नार्थ कोरिया में इसका इस्तेमाल करते हैं या फिर इसे लगाते हैं तो नतीजा बेहद गंभीर होता है
नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन लाल रंग को पूंजावाद और व्यक्तित्ववाद से जोड़कर देखता है.
यहां पर महिलाएं सिर्फ लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
अगर नियम का पालन ठीक से न हुआ तो इसके लिए पेट्रोलिंग टीम की भी तैनाती है.
अगर गलती से कोई महिला लाल रंग की लिपस्टिक लगा लेती है तो उस महिला को पुलिस पकड़ भी सकती है.
Thanks For Reading!
Next: UP के 3 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, जहां कतई जाना पसंद नहीं करेंगे आप, Top पर ये बड़ा शहर
Find Out More