भारत के इन शहरों के आगे यूरोप की खूबसूरती भी फेल
03 May, 2025
Akarsh Shukla
विदेश जैसा अनुभव चाहिए तो पास में ही इन भारतीय शहरों की सैर आपके ट्रैवल ड्रीम्स पूरे कर सकती है.
इन शहरों में न सिर्फ वास्तुकला बल्कि कैफे कल्चर और जीवनशैली भी यूरोप से मिलती-जुलती है.
पुडुचेरी की फ्रेंच कॉलोनियल इमारतें आपको किसी यूरोपीय समुद्रतटीय शहर की सैर का अहसास कराती हैं.
फोर्ट कोच्चि के रंग-बिरंगे घर और पुर्तगाली चर्च इसे एक क्लासिक यूरोपीय पोर्ट टाउन जैसा बनाते हैं.
हिमालय की गोद में बसा मैक्लोडगंज, तिब्बती संस्कृति के साथ यूरोपीय सुकून का बेहतरीन मेल है.
लैंसडाउन की ब्रिटिश कालीन कोठियां और शांत मौसम इसे एक परफेक्ट यूरोपियन हिल स्टेशन फील देते हैं.
पश्चिम बंगाल का कालिमपोंग की कोलोनियल झलक और घाटियों का नजारा किसी स्विस टाउन जैसा लगता है.
Thanks For Reading!
Next: 700 साल पुराना तलाक टेंपल, महिलाओं को मिलता है इंसाफ
Find Out More