भारत के 100 रुपये पाकिस्तान में कितने हो जाते हैं?

05 May, 2025

Renu Yadav

भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे. आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की हासिल की है जबकि पाकिस्तान कई मायनों में आज भी हमसे बहुत पीछे है.

करंसी बात करें तो भारत की करंसी पाकिस्तान के मुकाबले बहुत ज्यादा मजबूत है.

भारत की करंसी का INR यानि भारतीय रुपये बोलते हैं जबकि पाकिस्तान की करंसी PKR मतलब पाकिस्तानी रुपया कहते हैं.

भारत का एक रुपया पाकिस्तान में जाकर 3.32 रुपये बन जाता है.

वहीं भारत के 100 रुपये की बात करें तो पाकिस्तानी करंसी में यह 332 रुपये है.

इससे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तानी करंसी के मुकाबले भारतीय करंसी की वैल्यू 3 गुना ज्यादा है.

बता दें कि करंसी की वैल्यू अंतराष्ट्रीय बाजार के आधार पर बढ़ती—घटती रहती है लेकिन फिर भी भारतीय करंसी पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत रहती है.

नोट: India.Com यहां दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Thanks For Reading!

Next: भारत के इन शहरों के आगे यूरोप की खूबसूरती भी फेल

Find Out More