एक रात की दुल्हन, अगले दिन विधवा

06 May, 2025

Shilpi Singh

आपको जानकर हैरानी होगी कि किन्नर भी शादी करते हैं

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कूवागम और वहां के कूथान्डवर मंदिर में चलने वाले अनुष्ठान महत्वपूर्ण हो जाते हैं.

हालांकि यह सौभाग्‍य एक रात के लिए प्राप्‍त होता है और दूल्‍हा कोई आम इंसान नहीं बल्कि उनके अपने भगवान बनते हैं

किन्‍नरों का भगवान है अर्जुन और अनकी पत्नी नाग कन्या उलूपी से उत्पन्न संतान इरावन

सोलह श्रृंगार किए हुए किन्नरों को पुरोहित मंगलसूत्र पहनाते हैं और इनका विवाह हो जाता है

विवाह के अगले दिन इरवन देवता को की मूर्ति को शहर में घुमाया जाता है.

इसके बाद उसे तोड़ दिया जाता है.

इसके साथ ही किन्नर अपना श्रृंगार उतारकर एक विधवा की तरह विलाप करने लगती है

किन्‍नरों की शादी का जश्‍न देखना चाहते हैं तो तम‌िलनाडु के कूवगाम में हर साल त‌म‌िल नव वर्ष की प्रथम पूर्ण‌िमा से किन्नरों की शादी का सामारोह आरंभ होता है

Thanks For Reading!

Next: भारत के 100 रुपये पाकिस्तान में कितने हो जाते हैं?

Find Out More