कैलाश पर्वत के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते विमान?

06 May, 2025

Shilpi Singh

कैलाश पर्वत के करीब ही दो ऐसे रहस्यमयी सरोवर भी हैं, जो देखने में बिल्कुल स्वास्तिक जैसे लगते हैं

कैलाश पर्वत को लेकर कहा जाता है कि इस पर्वत के ऊपर से कभी विमान नहीं उड़ सकते.

आइए जानें, आखिर क्यों कैलाश पर्वत के ऊपर से विमान नहीं उड़ पाते?

कैलाश पर्वत की ऊंचाई करीब 6600 मीटर से भी ज्यादा है और कैलाश मानसरोवर यात्रा का हिंदू धर्म में काफी महत्व है

आजतक कोई इस पर चढ़ाई नहीं कर पाया। तमाम कोशिशों के बाद भी कोई इसकी चढ़ाई पूरी नहीं कर पाया

कैलाश पर्वत के ऊपर से हवाई जहाज या फिर हेलीकॉप्टर नहीं उड़ता और इसकी वजह है पर्वत के ऊपर से विमानों का संचालन प्रतिबंधित है

कैलाश पर्वत की ऊंचाई करीब 6600 मीटर है, इतनी ऊंचाई पर विमानों का संचालन करना काफी मुश्किल काम

इस पर्वत से कई धर्मों की आस्था जुड़ी है, इस कारण भी इसके ऊपर से ऊड़ान नहीं भरी जाती

कैलाश पर्वत की ऊंचाई बहुत ज्यादा है। ऐसे में इतनी ऊंचाई पर विमान उड़ाने पर हवा का घनत्व कम होता चला जाता है

Thanks For Reading!

Next: एक रात की दुल्हन, अगले दिन विधवा

Find Out More