
हार्दिक समेत कुल 5 गेंदबाज इस शर्मनाक लिस्ट में
हार्दिक पांड्या का नाम मंगलवार (6 मई) IPL के शर्मनाक रिकॉर्ड की फेहरिस्त में जुड़ गया. हार्दिक ने यहां अपना एक ओवर खत्म करने के लिए कुल 11 बार गेंदबाजी की. IPL के एक ओवर में 11 गेंदें फेंकने वाले वह 5वें गेंदबाज गए हैं. हार्दिक से पहले इस लीग में 4 अन्य गेंदबाज भी ऐसा कर चुके हैं. देखें- ये लिस्ट...