Rohit Sharma की छिन सकती है टेस्ट कप्तानी, इंग्लैंड दौरे पर चयन भी मुश्किल
भारतीय सिलेक्टर्स आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ कड़े फैसले लेने वाले हैं.
उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से रोहित को हटाने का मन बना लिया है.
भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलने रवाना होना है, जिसके लिए कुछ दिनों में टीम का चयन संभव है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित का टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खराब फॉर्म जारी है. ऐसे में उनकी कप्तानी जाना तय है.
इस अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कप्तान जाना तो तय है यह भी मुश्किल है कि क्या रोहित शर्मा बतौर टेस्ट ओपनर टीम में जगह भी बना पाएंगे.
इस रिपोर्ट में साफ किया है कि 38 साल के हो चुके रोहित की उम्र का कोई लेना देना नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ उनकी फॉर्म को देखकर लिया गया फैसला है.
हालांकि वनडे फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे. लेकिन चयनकर्ता सफेद गेंद की कामयाबी को लाल गेंद फॉर्मेट से नहीं जोड़ना चाहते.
रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने अपने इस फैसले से BCCI के टॉप अधिकारियों को अवगत करा दिया है, जो इस फैसले में उनके साथ हैं.
अब देखना है कि जब इंग्लैंड के लिए टीम का चयन होगा तो क्या रोहित शर्मा बतौर कप्तान या खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे.
रोहित हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जहां भारत को लगातार दो सीरीज हार का सामना करना पड़ा.
Thanks For Reading!
Next: ऋषभ पंत ओपनिंग पर फोकस करें, मिडल ऑर्डर में उनके बस की बात नहीं: अंबाती रायुडू
Find Out More