
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
धर्मशाला. पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान ने आज शाम भारत के कई शहरों पर हमला बोल दिया, जिन्हें भारतीय सेना बार-बार ध्वस्त कर ही है. इस बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान एहतिहात के तौर पर स्टेडियम की बत्तियां बंद कर दी गई और कुछ देर इंतजार के बाद मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी गई.
समूचे स्टेडियम में इस वक्त ब्लैकआउट है. प्रशासन ने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है. पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों पर मिसाइलों, ड्रोन और यहां तक की फाइटर जेट्स से हमले करने की नापाक कोशिश की जा रही है. भारतीय सेना ने अपने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम से उसके हर हमले को नाकाम किया है.
पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट, उधमपुर समेत देश के कई बड़े शहरों पर धावा बोलने की नापाक कोशिश की है. भारतीय सेना उसे मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इस बीच एहतियात के तौर पर और खिलाड़ियों और मैच देखने आए दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से मैच को रोक दिया गया है. यह मैच संभवत: यहीं खत्म किया जा सकता है क्योंकि दुश्मन देश हम पर हमला करने के मूड में है, जिसे भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देने में जुटी है और उसने अब तक दुश्मन देश के हर हमले को नाकाम बनाया है.
Priyansh Arya served up special shots like these during his entertaining 7⃣0⃣(34) 👏
Updates ▶ https://t.co/R7eQDiYQI9 #TATAIPL | #PBKSvDC | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/uajDx9NJ6V
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
धर्मशाला में अभी तक किसी तरह के कोई हमले की खबर नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मैच यहां खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब ने पहले खेलते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. बारिश के चलते यह मैच पहले ही तय समय से करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ था.
पंजाब ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इस मैच में 10.1 ओवर में प्रियांश आर्य (70) रन बनाकर आउट हुए थे कि इस मैच को यहीं रोक दिया गया. उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह (50*) ने बनाकर नाबाद खड़े थे कि अचानक स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी गईं, जिसके बाद मैच को रोक दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें