F16 Vs Rafale Fighter Jet Know Which Is More Powerful Ind Pak War News In Hindi
F16 vs Rafale: पाकिस्तान का फाइटर जेट एफ 16 या भारत का राफेल, कौन है ज्यादा पावरफुल? फैक्ट जानकर चौंक जाएंगे
F16 vs Rafale: भारतीय सेना ने हाल ही में पहलगाम आंतकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. इस स्टोरी में हम पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ 16, J-17 और भारत के राफेल के बारे में बता रहे हैं.
भारतीय सेना ने हाल ही में पहलगाम आंतकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. इस स्टोरी में हम पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ 16, J-17 और भारत के राफेल के बारे में बता रहे हैं.
People are also watching
2/9
कौन सा है ज्यादा ताकतवर?
भारतीय के एयरफोर्स के बेड़े में शामिल राफेल वायुसेना के सबसे आधुनिक फाइटर जेट में से एक है. वहीं पाकिस्तानी एयरफोर्स एफ-16 फाइटर जेट प्लेन है.
3/9
टारगेट
F-16 चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है, जबकि राफेल 4.5वीं पीढ़ी का है. F-16 का रडार 84 किमी तक 20 टारगेट पकड़ सकता है, जबकि राफेल का रडार इससे करीब दोगुना ताकतवर है.
4/9
राफेल की बेहतर तकनीक
ऐसा माना जाता है की राफेल पाकिस्तान के F-16 से काफी बेहतर है. राफेल की बेहतर तकनीक और लंबी दूरी की मिसाइलें उसे F-16 से ज्यादा ताकतवर बनाती हैं.
5/9
डबल इंजन
पाकिस्तान का F-16 एक सिंगल इंजन फाइटर जेट है, जबकि राफेल डबल इंजन वाला है. राफेल 4.5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसे फ्रांस की डसाल्ट कंपनी ने बनाया है, इसकी रफ्तार 2200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है.
6/9
F-16 की खासियत
F-16 एक सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, यह चौथी पीढ़ी का जेट है, जिसमें हवा से हवा और हवा से जमीन तक मार करने वाली मिसाइलें लगती हैं. इसकी मिसाइलों की रेंज 100 किलोमीटर है, यानी ये उतनी दूरी तक ही हमला कर सकती हैं. इसका रडार 84 किलोमीटर तक 20 टारगेट पहचान सकता है.
7/9
राफेल की खासियत
राफेल में मीटियोर, स्कैल्प और हैमर जैसी मिसाइलें लगती हैं. यह बेहद तेज है, एक मिनट में 18 हजार फीट चढ़ता है और एक बार फ्यूल भरने पर 10 घंटे उड़ सकता है.राफेल की गन एक मिनट में 2500 फायर कर सकती है. इसका रडार 100 किमी में 40 टारगेट पहचान सकता है और यह 24,500 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.
8/9
JF-17
इसके अलावा पाकिस्तान के पास JF-17 है, जिसको चाइना और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है. यह एक मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जिसे हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले के लिए डिजाइन किया गया है. JF-17 हल्का, सस्ता फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम रफ्तार लगभग 2,100 किमी प्रति घंटा है और यह 3,700 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकता है.
9/9
भारत के पास राफेल के अलावा सुखोई
पाकिस्तान के अमेरिकी F-16 और चीनी JF-17 हैं, राफेल के मुकाबले काफी पीछे हैं. इसके अलावा भारत के पास सुखोई-30 MKI, मिग और S-400 और भी कई हथियार है. (All Image: pinterest.com)
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.