आतंकवाद पर UN ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा- 'नागरिकों पर आतंकी हमले के खिलाफ'
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर लताड़ लगाई है. UN ने साफ कहा है कि वह नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों का सख्त विरोध करता है.
Updated Date:May 9, 2025 4:17 AM IST
By Tanuja Joshi Edited By Tanuja Joshi
UN Against Pakistan: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी फटकार लगाई है. UN ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों का सख्त विरोध करता है, और किसी भी देश को आतंकियों को पनाह देने या समर्थन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. यह बयान हाल ही में हुए कश्मीर के पहलगाम पर हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका को लेकर आया है, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई है.
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ ठोस और पारदर्शी कदम उठाने की मांग की है और यह भी चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख को और नुकसान पहुंच सकता है. इस फटकार को पाकिस्तान के लिए एक बड़ा कूटनीतिक झटका माना जा रहा है.
Also Read
-
Pakistan Drone Attack LIVE: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, जम्मू-पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन अटैक, भारत ने मार गिराया
-
India Pakistan Tensions: श्रीनगर में धमाके की आवाज, शहर भर में टोटल ब्लैकआउट, लगातार बज रहे सायरन
-
India Pakistan News: कश्मीर से लेकर गुजरात तक सुरक्षा अलर्ट! कच्छ में भी हुआ ब्लैकआउट, जानें लेटेस्ट अपडेट
क्या बोला संयुक्त राष्ट्र?
यह पूछे जाने पर कि क्या यह संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत का भी दृष्टिकोण है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'आज की दुनिया में स्पष्ट रूप से, यह एक ऐसा आह्वान है जो हम दशकों से करते आ रहे हैं. यह वह गतिशीलता है जिसे हमने मध्य पूर्व में जीवन को अस्त-व्यस्त करते हुए देखा है और स्पष्ट रूप से कश्मीर में जो हुआ वह भयानक है और हम सभी ने अपनी संवेदनाएं भेजी हैं. दुनिया ने उस तरह की हिंसा की प्रकृति को अस्वीकार कर दिया है.'
UN के इस रुख को एक अंतरराष्ट्रीय दबाव के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ गया है. संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में पाकिस्तान को पारदर्शी और सख्त कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा उसे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिणाम भुगतने होंगे.
Disclaimer: ये सब खबरें विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. India.com Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:May 9, 2025 1:37 AM IST
Updated Date:May 9, 2025 4:17 AM IST