Fact Check: क्या सच में भारत की कैद में पाकिस्तान के 2 पायलट? युद्ध के बीच जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

India Pakistan War News: पाकिस्तान ने भारत के ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइलों, ड्रोन और चार फाइटर जेट्स को आसमान में ही मार गिराया. साथ ही दो जिंदा पाकिस्तानी पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जानें आखिर क्या है सच्चाई?

Updated Date:May 9, 2025 4:25 AM IST

By Md. Raja Alam Edited By Md. Raja Alam

Advertisement

India Pakistan War News: पाकिस्तान ने भारत के ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइलों, ड्रोन और चार फाइटर जेट्स को आसमान में ही मार गिराया. पकड़े गए दो जिंदा पाकिस्तानी पायलट की खबर सही नहीं है. वायरल तस्वीर पुरानी है. गुरुवार को भारत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 जगहों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह विफल कर दिया. इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते पकड़ लिया और आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया.

Advertising
Advertising

देखें पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की फोटो जो कि पुरानी है-

Also Read

More Hindi-news News

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तगड़ा झटका

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर में पाकिस्तान की एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया. इसके लिए भारतीय सेना ने कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल किया. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कई अहम सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिनमें वायु रक्षा रडार और अन्य सिस्टम शामिल थे.

Advertisement

S-400 और यूनिफाइड डिफेंस सिस्टम से किया बचाव

भारतीय वायुसेना और रक्षा प्रतिष्ठानों ने S-400 मिसाइल सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और यूनिफाइड काउंटर UAV सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इन आधुनिक तकनीकों की मदद से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत की सीमा में घुसने से पहले ही तबाह कर दी गईं.

गौरतलब है कि एक दिन पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत POK और पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. इसी के जवाब में पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी.

Disclaimer: ये सब खबरें विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. India.com Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 8, 2025 11:42 PM IST

Updated Date:May 9, 2025 4:25 AM IST