India Vs Pakistan War 2 Pakistani Pilots In Indian Custody Caught From Jammu And Rajasthan
Fact Check: क्या सच में भारत की कैद में पाकिस्तान के 2 पायलट? युद्ध के बीच जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
India Pakistan War News: पाकिस्तान ने भारत के ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइलों, ड्रोन और चार फाइटर जेट्स को आसमान में ही मार गिराया. साथ ही दो जिंदा पाकिस्तानी पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जानें आखिर क्या है सच्चाई?
India Pakistan War News: पाकिस्तान ने भारत के ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइलों, ड्रोन और चार फाइटर जेट्स को आसमान में ही मार गिराया. पकड़े गए दो जिंदा पाकिस्तानी पायलट की खबर सही नहीं है. वायरल तस्वीर पुरानी है. गुरुवार को भारत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 जगहों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह विफल कर दिया. इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते पकड़ लिया और आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया.
Advertising
Advertising
देखें पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की फोटो जो कि पुरानी है-
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर में पाकिस्तान की एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया. इसके लिए भारतीय सेना ने कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल किया. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कई अहम सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिनमें वायु रक्षा रडार और अन्य सिस्टम शामिल थे.
Advertisement
S-400 और यूनिफाइड डिफेंस सिस्टम से किया बचाव
भारतीय वायुसेना और रक्षा प्रतिष्ठानों ने S-400 मिसाइल सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और यूनिफाइड काउंटर UAV सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इन आधुनिक तकनीकों की मदद से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत की सीमा में घुसने से पहले ही तबाह कर दी गईं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत POK और पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. इसी के जवाब में पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
Disclaimer: ये सब खबरें विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. India.com Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है.