कौन हैं पहले अमेरिकी पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट? अब इस नाम से जाने जाएंगे
नए पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट लियो XIV का पोंटिफिकल नाम लेंगे. शिकागो में जन्मे 69 वर्षीय प्रीवोस्ट, ऑगस्टिनियन ऑर्डर के सदस्य थे और उन्होंने पेरू में बड़े पैमाने पर सेवा की थी.
Updated Date:May 9, 2025 10:01 AM IST
By Shivendra Rai Edited By Shivendra Rai
267th Catholic pope Robert Francis Prevost: वेटिकन में कार्डिनल्स द्वारा पोप कॉन्क्लेव में मतदान संपन्न होने के बाद रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है. नए पोप लियो XIV नाम से जाने जाएंगे. फ्रांसिस प्रीवोस्ट इतिहास में पहले अमेरिकी पोप बन गए हैं. सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकलते देखे जाने के लगभग 70 मिनट बाद सेंट पीटर बेसिलिका की केंद्रीय बालकनी में आकर 69 वर्षीय प्रीवोस्ट ने लोगों को पहली झलक दिखलाई.
कौन हैं पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट?
शिकागो में जन्मे 69 वर्षीय प्रीवोस्ट, ऑगस्टिनियन ऑर्डर के सदस्य थे और उन्होंने पेरू में बड़े पैमाने पर सेवा की थी. वह साल 2023 से बिशप के लिए डिकास्टरी के प्रीफेक्ट और लैटिन अमेरिका के लिए पोंटिफिकल कमीशन के अध्यक्ष थे. उन्हें पोप फ्रांसिस द्वारा पदों पर नियुक्त किया गया था. पोप फ्रांसिस ने ही उन्हें कार्डिनल के रूप में पदोन्नत किया था.
नए पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट लियो XIV का पोंटिफिकल नाम लेंगे. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद से ही पूरी दुनिया में लोगों को यह जानने के लिए उत्सुकता थी कि नया पोप कौन होगा. सेंट पीटर स्क्वायर के ऊपर चिमनी से ट्रेडमार्क सफेद धुआं निकलने के बाद ये तय हो गया था कि नए पोप का चयन कर लिया गया है.
Also Read
निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे पादरी और आम लोग रोमन कैथोलिक चर्च के नए प्रमुख की पहली उपस्थिति के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. पहली बार सबके सामने आने के बाद पोप ने कहा, "आप सभी के लिए शांति हो. भाइयों और बहनों, यह पुनर्जीवित मसीह का पहला अभिवादन है. मैं आपके परिवारों, आप सभी को, चाहे आप कहीं भी हों, शांति का अभिवादन देना चाहता हूं. आपको शांति प्राप्त हो."
सिस्टिन चैपल में आयोजित सम्मेलन में शामिल 133 कार्डिनल ने नए पोप का चुनाव किया. नए पोप के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है - जिसका अर्थ है इस सम्मेलन में 89 मत.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:May 9, 2025 10:01 AM IST
Updated Date:May 9, 2025 10:01 AM IST